समय की आँख में प्रकाश चमकता है
पुरानी यादें हृदय में भर जाती हैं
नए वर्ष की आशा बुलाती है
दीपक मार्ग को रोशन करते हैं
हवा द्वारा लाई मिठास
संगीत हृदय में गूँजता है
खुशी और प्रेम एक उत्सव बनाते हैं
पुराने पाप मिटते हैं, नई शुरुआत होती है
नई प्रतिज्ञाएँ आत्मा में बिखरती हैं
दीपक की चमक अंदर उठती है
वर्षांत दीपक विश्वास को बढ़ाता है
नए वर्ष में खुशी फैलती है, आनंद आता है
जी आर कवियुर
17 12 2025
(कनाडा , टोरंटो)
No comments:
Post a Comment