Saturday, December 6, 2025

जीवन की राहों में

जीवन की राहों में

जीवन की राहों में मुश्किलें खड़ी हों,
हर कदम पर नई-नई मुसीबतें बढ़ी हों।
डर से न रुकना, न हार मानना,
अपने सपनों को सदा पहचानना।

अंधेरों में भी रोशनी जलानी पड़ेगी,
हर ठोकर से नई राह बनानी पड़ेगी।
जो मेहनत से आगे बढ़ते हैं सदा,
उनका ही होता है हर मंजिल पर जलवा।

हौसले को अपना साथी बना लो,
हर डर को दिल से भगा लो।
हर हार को भी जीत में बदल दो,
सपनों को पूरा करने की कसम लो।


जी आर कवियूर
20 -12-2024 

No comments:

Post a Comment