Sunday, December 7, 2025

ड्रैगनफ्लाई की बूँदें

ड्रैगनफ्लाई की बूँदें 



ड्रैगनफ्लाई की बूँदें आकाश में नाचतीं
सूरज फैलाए सुनहरी रोशनी साथ में
हवाएँ अपनी उंगलियों से कहानियाँ बुनतीं
नदी अपने राज़ समुंदर से कहती

धारा की आँखों में चमकती छोटी-छोटी रौशनियाँ
फूल बारिश में महकते, ठंडी हवा में
छुपे दिल जागते दिन की रोशनी में
सपने उड़ते हैं पंखों में अदृश्य

सूरज की रौशनी में ठहरता नृत्य
धरती की गर्मी बाँधती प्यार से
तारें जागते हैं शांत रात में
ड्रैगनफ्लाई की दुनिया आराम करती संध्या में


जी आर कवियुर 
06 12 2025
(कनाडा, टोरंटो)

No comments:

Post a Comment