समय के पथ बहादुरों को बुलाते हैं
हार के बावजूद उनका प्रकाश चमकता है
नायक मानव प्रयासों में फैलते हैं
महान आत्माओं की कथाएँ दोहराई जाती हैं
साहस की लय जोर से गाती है
स्मृतियों का विशाल सागर बहता है
प्रिय देश के लिए जीवन त्यागा जाता है
जड़ जैसी शक्ति अंतहीन बढ़ती है
युद्धभूमि में प्रेम गूँजता है
साहस का रोमांच हृदय में भरता है
वीर गाथाएँ प्रेरणा और उत्साह देती हैं
कल की आशा कभी नहीं जाती
जी आर कवियुर
17 12 2025
(कनाडा , टोरंटो)
No comments:
Post a Comment