ख़ामोश राहों में दिल की धड़कन तेज़ होती है
यादों की बारिश आँसुओं की नदी बनाती है
इंतज़ार की साँस रात को छू जाती है
दूरी समय के भीतर घाव बन जाती है
तेरी परछाईं सपनों की सीढ़ियाँ चढ़ती है
दीये की लौ उम्मीद को संभालकर रखती है
ख़ामोशी सीने में संगीत जगा देती है
दूर का चाँद चित्ताकाश को सहलाता है
विरह की ख़ुशबू साँसों में भर जाती है
कल का विश्वास राह को उजाला देता है
फिसलते लम्हों को गिनता रहता हूँ
फिर मिलन जीवन-गीत बनकर गूंज उठता है
जी आर कवियुर
15 12 2025
(कनाडा , टोरंटो)
No comments:
Post a Comment