Sunday, December 14, 2025

हृदय का स्वप्न

हृदय का स्वप्न 

खुले मन की रात में जन्मी एक छवि
हर साँस के साथ चलने वाला सपना
आँखों में उतरता मौन संगीत
चाँदनी जैसा छू लेने वाला कोमल स्पर्श

यादों की ठंडक में पलती चाह
असीम दूरियों की ओर बुलाती रोशनी
बिना पीड़ा का सुकून भरा क्षण
समय से परे ठहरी हुई आशा

निस्तब्धता तोड़कर उठता विचार
हृदय की धड़कन में घुली लय
अनकहे ही मुस्कान दे जाने वाली मौजूदगी
जीवन की साँझ में बची हुई उजास

जी आर कवियुर 
14 12 2025
(कनाडा , टोरंटो)

No comments:

Post a Comment