Wednesday, November 5, 2025

जब घड़ी पीछे मुड़ी उस रात

जब घड़ी पीछे मुड़ी उस रात

जब घड़ी पीछे मुड़ी उस रात,
जैसे वक़्त ने ली हो सौगात।
एक पल खोया, एक पाया,
फिर भी दिल ने कुछ न भुलाया।

दीप जले कुछ देर ज़्यादा,
साए बढ़े, हुआ सब आधा।
सपनों ने करवट बदली हल्की,
यादें लौटीं, धड़कन थमी।

पर वक़्त कभी लौटता नहीं,
भोर वही सोई, जगती नहीं।
एक घंटा पाया, सबने कहा—
पर मन का वक़्त कौन रुका?

जी आर कवियुर 
(कनाडा, टोरंटो)
04 11 2025

No comments:

Post a Comment