“स्नेह का दीपक”
जीवन अनुभवों की किताब है,
नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक और प्रकाश है।
मुस्कान में करुणा, शब्दों में ज्ञान,
हृदयों में फैलता है प्रेम की खुशबू।
वे समय के रास्ते दिखाते हैं,
धैर्य की शक्ति सिखाते हैं।
सपनों को देते हैं उड़ान,
आशीर्वाद जो आत्मविश्वास बढ़ाए हमेशा।
आश्रय देकर, कृपा बांटकर,
परिवार को शक्ति, देश को दीपक।
बुजुर्ग घर की सजावट हैं,
देश का अभिमान, और स्नेह का दीपक।
जी आर कवियुर
01 10 2025
(कनाडा, टोरंटो)
Today is International Day of Older Persons
No comments:
Post a Comment