सत्य और अहिंसा ने एक साथ गाया,
बापू का मार्ग उजियारा लाया।
चर्खा घूमा, नए सपने बिखेरे,
स्वतंत्रता के गीत दिल में जगे।
सादगी और प्रेम से जीवन सिखाया,
स्नेह के शब्द हम तक पहुँचाया।
राष्ट्रपिता को हम करते नमन,
त्याग के मार्ग पर आपने दिखाया चलन।
अमिट सपने, प्रेम और एकता पाई,
प्रकाशमय पथ से आप आये हम तक आई।
हृदय में बचपन सा तेज आपका चमका,
सत्य और त्याग का संदेश सब तक गया।
जी आर कवियुर
01 10 2025
(कनाडा , टोरंटो)
18:59 pm EST/ 02 10 2025
4:30 Am in IST
No comments:
Post a Comment