Monday, October 13, 2025

कविता -कनाडा का थैंकसगिविंग दिन

 भूमिका

कविता -कनाडा का थैंकसगिविंग दिन 



कनाडा में अक्टूबर के दूसरे सोमवार को ‘थैंकसगिविंग डे’ मनाया जाता है।

यह दिन ईश्वर, प्रकृति और जीवन के सभी आशीर्वादों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व है।

परिवार एक साथ बैठकर भोजन साझा करते हैं और आभार प्रकट करते हैं।



कविता - कनाडा का थैंकसगिविंग दिन 


सुनहरी फसलें कहानी सुनाएँ,

शरद की बयार सपने जगाएँ।

परिवार हँसे, दिल मिल जाएँ,

प्यार भरे आलिंगन खिल जाएँ।


मेपल पत्ते रंग दिखाएँ,

नेकी की बातें सब दोहराएँ।

सजी हुई थाली, आशीष नई,

सच्ची भावना, कोमल दुआ यही।


स्मृतियाँ रहें, मुस्कानें बिखरें,

कृतज्ञता से जीवन निखरें।

याद रहे यह पावन क्षण,

आभार में बसता है जीवन।


जी आर कवियुर 

(कनाडा, टोरंटो)

No comments:

Post a Comment