Tuesday, October 28, 2025

सदा साथ देना हे भगवान

सदा साथ देना हे भगवान

मैं तेरे चरणों में आया,
तूने मुझे आश्रय दिया।
सदा तेरी ही पूजा करूंगा,
सदा साथ देना हे भगवान(2)

तेरे नाम से जग में उजियारा,
तेरी कृपा से जीवन संवारा।
भक्ति में मन मेरा खो जाए,
तेरी मूरत में प्रेम समाए (2)

मैं तेरे चरणों में आया,
तूने मुझे आश्रय दिया।

हर सुबह तेरा नाम पुकारूँ,
हर रात तुझे ही याद करूँ।
सारे दुख तू दूर कर देना,
मुझको सदा अपने पास रखना (2)

मैं तेरे चरणों में आया,
तूने मुझे आश्रय दिया।

तेरे चरणों का धूल अमृत है,
तेरे वचनों में सच्चा सत्य है।
भक्ति की ज्योति जलाए रखना,
मेरे दिल में विश्वास रखना (2)

सदा तेरी ही पूजा करूंगा,
सदा साथ देना हे भगवान॥

जी आर कवियुर 
28 10 2025
(कनाडा, टोरंटो)

No comments:

Post a Comment