जब पुरुष का मन हो सच्चा,
आँखों में चमक आए निरंतर।
सत्य और प्रेम बोले जब वह,
जीवन में खिलें फूल हर बार।
साहस के साथ चले कदम उसके,
मार्ग चमके हृदय में उज्ज्वल।
शक्ति जब करुणा से मिले,
संगीत और आनंद भर दे हर पल।
आत्मविश्वास जब उठे भीतर,
सपने हकीकत के बनें राहें।
साहस साथ हो हर कदम में,
अनंत खुशी जीवन को छू ले।
जी आर कवियुर
03 10 2025
( कनाडा, टोरंटो)
No comments:
Post a Comment