Thursday, October 2, 2025

अकेले विचार – 120

अकेले विचार – 120

देसेरा की शुभ कामनाएं 

विजय की राहें हमेशा रोशन रहें
बाधाओं को पार कर ऊँचाइयाँ छूती हैं
स्मृतियों में मिठास बिखेरती यात्रा चलती है
जीवन की राह में आशा की किरणें चमकती हैं

नई संभावनाओं के दरवाज़े खुलते हैं
साहस से भरी दूरी पार होती है
भाग्य के रंगीन फूल बिखरते हैं
परिश्रम से लक्ष्य हासिल होता है

स्नेह और मित्रता का घेऱा बना रहता है
संकल्प के साथ आगे बढ़ता है
सफलता की झलक आँखों में खिलती है
हर दिन एक नई जीत बताता है

जी आर कवियुर 
02 10 2025
( कनाडा, टोरंटो)

No comments:

Post a Comment