हवाओं की लहरों में,
साँसों में महकता है,
तेरी यादों का जादू,
दिल में उतर जाता है।
काजल भरी तेरी आँखें,
बालों की मस्त रवानी,
झुमके की मीठी खनक,
दिल को करे दीवानी।
पायल की झनकार में,
प्यार का संगीत बसता,
तेरी मुस्कान की दुनिया,
सपनों में हर पल सजता।
जी आर कवियुर
28 09 2025
(कनाडा, टोरंटो)
No comments:
Post a Comment