Sunday, September 14, 2025

अकेले विचार – 116

अकेले विचार – 116

अनुभव खोलता है हर राह,
जीवन देता है सच्चा गवाह।

पीड़ा सिखाती गहरी बातें,
मन में भरती नई सौगातें।

हर ठोकर बनती है गान,
कमज़ोर भी होता है मज़बान।

जीवन है विद्यालय अनंत,
हर मोड़ पर है पाठ संत।

धरती माँ है सच्ची गुरु,
सिखाती धैर्य, साहस, रु।

सबसे बड़ा शिक्षक वही,
यात्रा ही ज्ञान की नदिया बही।

जी आर कवियुर 
15 09 2025
( कनाडा, टोरंटो)

No comments:

Post a Comment