Monday, November 11, 2024

तेरे राहों में पना देना

तेरे राहों में पना देना


तेरे राहों में पनाह देना
तेरी बाहों में सुकून देना,
नैनों की छांव में सजा लेना,
दिल को तुझसे हर आस मिलती है।

हंसी में राहत मिलती है,
खामोशी में बातें होती हैं।
चाहत में हर ख्वाब पूरा होता है,
बिना तुझसे कुछ भी अधूरा होता है।

पास जब कोई हो, हर लम्हा खास है,
धड़कनों में एक नयी आस है।
दुनिया में सजा हो एक रंग नया,
यादें हर पल के साथ संग चलें।

जी आर कवियूर
11 11 2024

No comments:

Post a Comment