तेरी पायल की झंकार,
बोलती है प्यार के बोल,
अंग-अंग तड़पे मेरा,
तू है मेरे दिल का छोर।
तेरी चूड़ी की खनक में,
छुपे हैं कितने राज,
हर खनक पर दिल धड़के,
सजना, तू मेरा साज।
तेरी चुनरी की हलचल,
जगा दे मीठी आस,
तू पास आके बोले,
सपनों की मीठी प्यास।
तेरी आँखों की मस्ती,
करती है मदहोश,
इस दिल को कबसे है,
तेरी मोहब्बत का जोश।
तेरी पायल की झंकार,
बोलती है प्यार के बोल,
हर लम्हा सजता जाए,
तेरी बाँहों में ये सोल।
जी आर कवियूर
03 11 2024
No comments:
Post a Comment