Monday, November 11, 2024

गज़ल:

**गज़ल:**

तेरे बिना ये दिल अधूरा, हर पल है तन्हाई,  
खुशियों की थी जो बातें, अब वो हैं परछाई।  

यादों में तेरी खोया, हर लम्हा है बिखरा,  
तेरे जाने के बाद, सब कुछ है वीरानी।  

चाँदनी रातों में अब, तारे भी हैं उदास,  
तेरे संग जो थे ख्वाब, वो सब हैं बेगानी।  

दिल की धड़कनें कहतीं, तेरा नाम लूँ मैं,  
'जीआर' की है ये दर्द भरी प्रेम कहानी।  


जी आर कवियूर
12 11 2024

No comments:

Post a Comment