Sunday, November 3, 2024

जब तक सूरज चांद हो (गीत )


जब तक सूरज चांद हो (गीत )



जब तक सूरज चाँद रहेगा
दिन और रात रहेगा,
मेरा तेरा ये प्यार यूँ ही
हर बार साथ रहेगा।

(Chorus)
तेरा मेरा ये सपना
हर सुबह हर शाम रहेगा,
तू मेरी धड़कन बनके
हर साँस में नाम रहेगा।

तेरी बाहों की पनाहों में,
दिल को सुकून मिलता है,
तेरी बातों में जैसे चाँदनी,
हर ज़ख़्म भी खिलता है।

जब तक सूरज चाँद रहेगा
दिन और रात रहेगा,
तेरी मेरी ये चाहत का रंग
सदियों तक साथ रहेगा।

(Chorus)
तेरा मेरा ये सपना
हर सुबह हर शाम रहेगा,
तू मेरी धड़कन बनके
हर साँस में नाम रहेगा।

तेरी हँसी की झनकार में,
सारे जहाँ की बातें हैं,
तेरी निगाहों की रोशनी,
हर ग़म को मिटा देती हैं।

जब तक सूरज चाँद रहेगा
दिन और रात रहेगा,
तेरा मेरा ये बंधन ऐसा
हर जनम साथ रहेगा।

जी आर कवियूर
03 11 2024









No comments:

Post a Comment