पर रोशनी उसकी सदा एक सी होती है।
पद ऊंचा हो या नीचा,
योग्यता ही सबसे बड़ी होती है।
दिया छोटा हो या बड़ा,
अंधेरे को हमेशा हराता है।
सच्ची मेहनत का दीपक,
हर मुश्किल को मिटाता है।
पद तो वक़्त के साथ बदल जाता है,
पर गुण हमेशा अमर रहता है।
सादगी में ही छिपा है प्रकाश,
जो हर दिल को रोशन करता है।
जी आर कवियूर
24 11 2024
No comments:
Post a Comment