तेरी आने की खबर(ग़ज़ल)
तेरे आने की खबर से
मेरी रातें सज गईं।
फड़कने लगी हैं पलकें,
धड़कनें बढ़ने लगीं।
तेरी खुशबू हवा में
फिज़ाओं से कहे,
ज़िंदगी रंग लाई,
चांदनी खिलने लगी।
हर सितारे ने भी अब
कसम खा ली है,
तेरी राहों में अपनी
रौशनी देने लगी।
एक नज़र से मुझे तू
बस देख ले ज़रा,
जैसे बंजर ज़मीं पर
बारिशें होने लगी।
जीआर का ये फ़साना
इश्क़ में रंग गया,
तेरे पहलू में अब तो
दिल मेरा बसने लगा।
जी आर कवियूर
27 11 2024
No comments:
Post a Comment