तेरी पायल ने कर दिया घायल,
सोचते-सोचते मैं हो गया पागल।
तेरे होठों की हंसी, मुझे भा गई,
तेरी यादों की दुनिया बस, छा गई।
चांदनी रातों में तेरा चेहरा दिखे,
तेरी मुस्कान से रोशनी छिटके।
तेरी जुल्फों का साया जब भी लहराए,
दिल के अरमान फिर से जगमगाए।
तेरे कदमों की आहट दिल को लुभाए,
तेरी झलक से हर ग़म मुस्काए।
हर ख़्वाब में तेरा ही नाम लिखा,
तेरी चाहत में हर पल जिया।
शायर जी आर कहे, ये दिल तेरा दीवाना,
तेरे बिना लगे अधूरा ये अफसाना।
जी आर कवियूर
19 11 2024
No comments:
Post a Comment