ओणम की यादों में
तुम आते हो मेरे प्यार की तरह
दिल में फूलों की पंखुड़ियों की तरह
खिलते चुपचाप, वही तुम हो।
फूलों से सजे हाथों में
तुम मुस्कुराए फूलों की माला जैसे
ओणम के गीतों में
मिठास फैलाते हुए, वही तुम हो।
नाव के गीतों की लहरों में
संगीत की तरह बहते हुए, वही तुम हो
ओणम की धूप में चमकते हुए
जीवन में आनंद भरते हुए, वही तुम हो।
ओणम के खाने की खुशबू
दिल में फैलती हुई
हर स्वाद में शहद की तरह
तुम आते हो प्यार के गीत की तरह।
जी आर कवियुर
29 08 2025
(कनाडा, टोरंटो)
No comments:
Post a Comment