अकेले विचार – 97
दिल दूर कहीं भटक जाए,
फिर भी पास होने का एहसास दिलाए।
जो बातें कही नहीं जातीं,
वही दूरियों की वजह बन जातीं।
जब आंखें मिलती हैं मगर,
सच दिल तक पहुंच नहीं पाता।
एक छोटा सा शक अगर जाग जाए,
तो प्यार भी दर्द बन जाता।
मीलों की दूरी कोई मसला नहीं,
टूटे भरोसे से रिश्ता टूटता है वहीं।
प्यार से बात करनी चाहिए,
ध्यान से सुनना भी ज़रूरी है वहीं।
जी आर कवियुर
04 08 2025
No comments:
Post a Comment