दिल मेरा धड़का तेरे लिए,
आंखों में नमी तेरे लिए।
चांदनी भी शरमाई है,
तेरे बिना तन्हाई है।
सपनों में तेरा अक्स सजा,
हर सुबह ने तुझसे नाता रखा।
हवा ने भी तेरा नाम पुकारा,
हर पल तुझसे है जुड़ा हमारा।
दिल मेरा धड़का तेरे लिए,
आंखों में नमी तेरे लिए।
तेरी हंसी से रोशन जहां,
तेरे बिना सब सूना यहां।
हर दुआ में तेरा जिक्र आए,
बस तुझसे ही ये दिल बहलाए।
दिल मेरा धड़का तेरे लिए,
आंखों में नमी तेरे लिए।
जी आर कवियूर
21 -12-2024
No comments:
Post a Comment