रहना मुझको तुझ संग है मेरे यार,
तेरी आँखों का हर ख्वाब है मेरा संसार।
तेरे लबों की हँसी से रोशन जहाँ,
तेरे होने से सजी है मेरी हर बहार।
हर सदा में तेरा नाम गूंजता है,
दिल की धड़कन तुझे पुकारे बार-बार।
तेरे कदमों की आहट से बहके हवा,
तेरी जुल्फों की छाँव दे चैन की कतार।
मिट जाऊँगा तेरी यादों में ऐ सनम,
तेरा हो जाऊँ, यही है दिल की पुकार।
ग़म न कर 'जी.आर.' का तू ऐ हसीं,
तू है शायर का ख्वाब और वो तेरा निसार।
जी आर कवियूर
12 12. 2024
No comments:
Post a Comment