Friday, May 9, 2025

एक प्राथना गीत




एक प्राथना गीत 

सर्वशक्तिमान प्रभु!
मैं पूरे दिल से आपसे प्रार्थना करता हूँ।

सीमा की रक्षा करने वाले सैनिकों को,
और वहां रहने वाले लोगों को
अपनी असीम शक्ति और शांति प्रदान करें।

उन्हें साहस और समझ दें,
ताकि वे निडर होकर जीवन जी सकें।
दयालु मार्ग पर चलने में उनका साथ दें,
और उनके आँसू पोंछें, हे ईश्वर!

करुणामय प्रभु, उन योद्धाओं की रक्षा करें,
जो खतरे के तूफानों का सामना कर रहे हैं।
अपने परिवारों के लिए वे आशा की रौशनी बनें,
और दिन-रात उनकी सुरक्षा करें।

उन क्षेत्रों में प्रेम और शांति फैलाएं,
नफ़रत को मिटाकर दिलों में सुकून भर दें।
टूटे दिलों को सहारा दें,
और अपना प्रेममय हाथ बढ़ाएं।

ऐसी दुनिया बनाएं जहाँ युद्ध न हो,
इंसानियत के रास्ते पर सबको चलाएं।
हमें एकता का वरदान दें,
और दोस्ती की रौशनी हर जगह फैलाएं।

जी आर कवियुर 
०९ ०५ २०२५

No comments:

Post a Comment