Monday, May 19, 2025

एकांत विचार – 48

एकांत विचार – 48

प्रकाश के लिए दीपक ज़रूरी नहीं,
दिल भी अपने आप रोशनी करता है।
दया भरी एक सोच रास्ता दिखा देती है,
खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है।

मुस्कान अंधेरे आसमान को रोशन कर देती है,
सच आँखों में साफ़ नज़र आता है।
आशा अंधेरी रातों में राह बनाती है,
मन की शांति एक दीप जलाती है।

जब डर मिटता है, साहस बढ़ता है,
हर सुबह खुशी लेकर आती है।
अंदर की आग आत्मा को राह दिखाती है,
मधुर प्रकाश से जीवन को पूरा बनाती है।

जी आर कवियुर 
१९ ०५ २०२५

No comments:

Post a Comment