नीचे गिरने पर जो निशान बने
वो हमारी मजबूती की बात कहते हैं
दुख की राहों में जब हम चले
कुछ हाथ कभी साथ नहीं छोड़ते
हर जीत में रौशनी नहीं होती
कभी हार भी छांव देती है
गिरने से ही सबक मिलते हैं
जो हमें फिर ऊपर ले जाते हैं
मन की शक्ति ही सबसे बड़ी होती है
उम्मीद साथ चलती रहती है
दिल को हिम्मत वही देती है
गिरने के बाद अच्छे दिन जरूर आते हैं
जी आर कवियुर
१७ ०५ २०२५
No comments:
Post a Comment