एकांत विचार – 31
जीवन है ईश्वर का अनमोल उपहार,
कुछ को लगता इसमें बस दुख ही दुख।
कुछ जीते हैं इसे सपनों की तरह,
वक़्त सुनाता है अपनी कहानी।
पल जब उपहार बनकर आते हैं,
दिल में नई रौशनी जगाते हैं।
मुस्कानों से दिन खिल उठते हैं,
मन में मीठी खुशी बस जाती है।
यादें आकर जब छू जाती हैं,
विचार नई राहें दिखाते हैं।
आशा बनकर आँखों में चमकती है,
जीवन प्रेम का रूप बन जाता है।
जी आर कवियुर
०७ ०५ २०२५
No comments:
Post a Comment