दिल सुलग जाएगा
तेरे प्यार की यादों में
रातें जाग जाएंगी
तेरे ख्वाबों की बातों में
आंखों से बरसेगी
यादों की सावन
दिल में उठेगी
जुदाई की आहट
बेताबी बढ़ जाएगी
तेरे बिना जीने की
खुशबू महक जाएगी
तेरी यादों के मौसम में
तेरे नाम की धुन में
दिल मचल जाएगा
तेरे प्यार की यादों में
फिर से बहल जाएगा
जी आर कवियूर
01 08 2024
No comments:
Post a Comment