गम भरी यह दुनिया में,
जीयूं कैसे यादों की।
सहारे पल पल बिताता हूं,
बिन तेरे ये दिल रोता है।
यादें ही हैं मेरा सहारा,
बिना तेरे सब कुछ वीराना।
हर रात यादें सताती हैं,
हर दिन तुझे याद करता हूं।
बिना तेरे ये जीवन अधूरा,
दिल भी हो गया बेचारा।
हंसी की तलाश में हूं,
बिन तुझसे जीना मुश्किल है।
बातें तेरी याद आती हैं,
रातें अब खाली-खाली हैं।
हर पल तुझे याद करता हूं,
बिना तुझसे ये दिल तन्हा है।
सपनों में चेहरा देखता हूं,
बिन तेरे हर खुशी अधूरी है।
जी आर कवियूर
03 07 2024
No comments:
Post a Comment