गुरु पूर्णिमा का दिन आया,
गुरु की महिमा अनंत है,
जीवन में जिसका महत्त्व है।
गुरु पूर्णिमा का दिन आया,
शिष्य ने सिर झुकाया।
ज्ञान का दीप जलाते हैं,
सही मार्ग दिखाते हैं।
संशय सब दूर कर देते,
अज्ञान का तिमिर हर लेते।
गुरु बिना जीवन अधूरा,
उनसे ही सारा जग पूरा।
गुरु पूर्णिमा पर करते वंदन,
गुरु ही हैं सबसे उत्तम।
जी आर कवियूर
21 07 2024
No comments:
Post a Comment