तेरी यादों का चिराग दिल में जलता रहेगा
हर ख्वाब में तेरा चेहरा दिखता रहेगा
ये जुदाई का दर्द दिल में बसता रहेगा
तेरी मोहब्बत का अहसास हर पल बिखरता रहेगा।
कभी हँसेंगे तेरी यादों में खोकर
कभी रोयेंगे तेरी बातों को सोचकर
तू जो है दूर, पर दिल के पास रहेगा
तेरी यादों में हर लम्हा खास रहेगा।
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है
तेरी मोहब्बत के बिना, हर खुशी सूनी लगती है
दिल से तेरे आने की दुआ करेंगे
तेरी यादों में ही हम सदा जीते रहेंगे।
जी आर कवियूर
15 07 2024
No comments:
Post a Comment