Wednesday, July 24, 2024

तारीफ करूं कैसे

तारीफ करूं कैसे


हम तेरे हुस्न की
तारीफ करूं कैसे
क्या बताएं कि
मैं गुजरे हुए दोनों
की याद में थे।

तेरे बिना ये दिल
बेक़रार रहता है,
तेरी राहों में हर पल
इंतज़ार रहता है।

तेरी मुस्कान में
जादू सा बसा है,
तेरे आने से ये जहाँ
खूबसूरत लगता है।

तेरे बिना ये शाम
तन्हा सी लगती है,
तेरी यादों में हर रात
बेख़ुदी सी लगती है।

तू जो मिले तो
जीवन में रंग भर जाए,
तेरे बिना ये दिल
सदा वीरान रह जाए।

जी आर कवियूर
 25 07 2024

No comments:

Post a Comment