खामोशियों में छुपे हैं कई राज़
नज़रअंदाजी हुई है कई बार
मेरे दिल की धड़कन भी कुछ कहती है
शायद तुमने नहीं सुना वो साज
चुप-चुप से लम्हे, खामोशियाँ गहरी
नज़रअंदाज किया तुमने, ये दर्द है शहरी
मेरी रुतबे की पहचान नहीं तुम्हें
मेरे दिल के हालात नहीं तुम्हें
खामोशियों में भी एक कहानी है
नज़रअंदाजी से बढ़ती ये वीरानी है
मेरी रुतबे को समझना मुश्किल है
शायद इसीलिए तुमसे फासला है
दिल के अंदर की बातें खामोश रह जाती है
नज़रअंदाज न करो, इनकी भी एक चाहत है
मेरे रुतबे से रूबरू होना मुश्किल है
पर खामोशियों में भी एक आवाज़ है।
जी आर कवियूर
09 07 2024
No comments:
Post a Comment