हर दिन उसके चेहरे पर खुशियों की चमक होती है
उसकी आवाज़ में है मधुरता, हर कोई मोहित होता है
संवेदनशील ह्रदय उसका, सबका ख्याल रखता है
हर हाल में दूसरों के लिए कुछ न कुछ करता है।
उसे देख कर हर कोई सुकून पाता है
उसके विचारों में है एक नई रौशनी
हर किसी को प्रेरित करने का जज्बा है उसमें
हर पल देता है वह हिम्मत की नई कहानी।
उसकी नज़रों में हैं सपनों की उड़ान
हर कदम पर बस विश्वास और सम्मान
उसकी उपस्थिति से जीवन में बहार है
उसके बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है।
जी आर कवियूर
23 07 2024
No comments:
Post a Comment