Tuesday, July 16, 2024

अब क्या बताऊं तुझको.....

अब क्या बताऊं तुझको.....

अब क्या बताऊं तुझको  
हम तुम्हें कितना चाहते हैं  
तुम हो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा  
हर पल तुम्हें ही याद करते हैं  

तुम्हारी हंसी में है मेरी खुशी  
तेरे बिना हम अधूरे रहते हैं  
तुम्हारी आँखों में बसते हैं सपने  
उन सपनों में ही हम जीते हैं  

जब तुम पास होते हो, 
दिल को सुकून मिलता है  
तेरी बातों में ही हम खो जाते हैं  
तुम ही हो हमारी मंज़िल, 
हमारा प्यार  

तुमसे ही है ये जीवन साकार  
अब क्या बताऊं तुझको  
हम तुम्हें कितना चाहते हैं

जी आर कवियूर
16 07 2024

No comments:

Post a Comment