Saturday, July 6, 2024

आज भी तुझे प्यार करते हैं (गजल)

आज भी तुझे प्यार करते हैं (गजल)

आज भी तुझे प्यार करते हैं
दिल के आईने में रोज देखते हैं
बेदाग सा सुंदर सलोना
चांद सा तेरा मुखड़ा सनम

तेरी यादों में हम खो जाते हैं
तेरे ख्वाबों में रात बिताते हैं
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी
तू ही है दिल की धड़कन जरूरी

तेरे बिन दुनिया वीरान लगती है
तेरी हंसी हर दर्द मिटाती है
तू है मेरा सबसे प्यारा सपना
तू ही मेरा जीवन, तू ही है अपना

जी आर कवियूर
05 07 2024

No comments:

Post a Comment