तेरी यादों में हमने ( गजल )
तेरी नजर में इतना क्या जादू
आज भी भुला ना पाए
लाखों कोशिश रही
मगर भुला ना पाए
तेरी मुस्कान की वो मिठास
आज भी मेरे दिल को लुभा गई
हर एक लम्हा तेरी यादों में
हमने बस यूं ही बिता दिए
तुम्हारे बिना ये जिंदगी
कितनी सूनी-सूनी लगे
तेरी बातें, तेरी यादें
हर पल मेरे साथ जगे
तेरी खुशबू सी हवा
मेरे आसपास महकाए
तेरे बिना भी तेरा एहसास रहे
हर पल मेरे दिल को छू जाए
तेरी तस्वीर को देख देख कर
हमने रातें गुजार लिए
तेरी यादों में हमने
अपनी दुनिया बसा लिए
जी आर कवियूर
04 07 2024
No comments:
Post a Comment