Saturday, July 20, 2024

मैं सही मेरा काम सही।

मैं सही मेरा काम सही।

मैं सही, मेरा काम सही,
सत्य की राह पर चलता रहूँ।
नियमों का पालन करता रहूँ,
सदाचार की ज्योत जलाता रहूँ।

झूठ से दूर, सच्चाई के पास,
हर मुश्किल को करूँ मैं पार।
नैतिकता का मान बढ़ाऊँ,
समाज में उजियाला फैलाऊँ।

मेहनत मेरी पहचान बने,
सच्चाई ही मेरी जान बने।
इंसाफ की राह पे चलूँ सदा,
हर दिल में बसा लूँ प्रीत और वफा।

जी आर कवियूर
20 07 2024


No comments:

Post a Comment