दिल में समयी, तेरी यादें मुझको,
जीने का हौसला, तेरी बातों में है खो।
बसे हैं जब तेरे ख्वाब दिल के आसमां में,
तुझसे बिन ही, ये जहां यहाँ में।
तू जहां भी है, बस तू है मेरे संग,
तेरी यादों में, ढूंढता हूँ मैं अपनी धड़कन।
वो पल जब साथ थे, दिल से दिल की बात थी,
तुझसे बिन हर राह, अधूरी हर खुशी थी।
तेरी खुशबू, तेरी बातें, ये अहसास गहरा,
तेरे बिना हर खुशी, जैसे बेनाम सा सहरा।
यादें तेरी सजी हैं, दिल की दीवारों पर,
तू है सबसे खास, तेरे बिना ये दिल खाली
हर पल यहाँ पर।
जी आर कवियूर
24 07 2024
No comments:
Post a Comment