ग़ज़ल: मेरी तमन्ना है तेरा प्यार
मेरी तमन्ना है तेरा प्यार,
तनहा दिल में है तेरी याद।
हर ख़्वाब में तेरा अक्स मिले,
हर साँस में है तेरा फ़रियाद।
दूर रहकर भी पास लगता है,
तेरे बिना ये दिल है बर्बाद।
चुप रहूँ तो लब थरथराते हैं,
तेरा ज़िक्र करे मेरा दिलबाग़।
हर लम्हा तुझसे गुज़रता है,
जैसे बहारों में गुलफ़िशां।
तू है सितारा मेरी रातों का,
दिल में बसा है तेरा जहां।
जख़्म छुपाए फिर भी हँसते हैं,
इश्क़ का ऐसा ही इम्तिहान।
जी आर ने लिखी ये ग़ज़ल तेरे लिए,
हर एक साज़ में है तेरा बयान।
जी आर कवियूर
10 -01-2025
No comments:
Post a Comment