तेरे खिलाफ दुनिया मुंह मोड़ दे,
मैं और मेरी मोहब्बत बस तेरे लिए।
बेफिक्र रहो जहां कहीं भी हो,
मेरी जान बस तेरे लिए, सिर्फ तेरे लिए।
उम्र बीत जाए, तो भी कोई बात नहीं,
यादों का गुलिस्तान बस तेरे लिए।
प्यार के नाम पर, हर शोखियों में,
मौत के मुंह से भी छीन लाऊंगा तुझे।
हर ग़म को तेरे नाम से मिटा देंगे,
तेरे हर ख्वाब को अपनी दुआ देंगे।
जी आर की धड़कन हमेशा कहे,
उनकी यादों में ही ये सांस रहे।
जी आर कवियूर
14 -01-2025
No comments:
Post a Comment