तेरी निगाहों से निकली
अंगारों में दिल जल उठा
बस एक फरियाद है,
ऐसे तड़पाओ ना, तन्हाई से।
तेरे बिना ये रातें कटती नहीं,
हर पल मैं तुम्हें याद करता हूं।
मेरे ख्वाबों में तुम बस जाओ,
दिल की गहराई से मुझे याद करो।
तुम हो तो कुछ भी अधूरा नहीं,
तेरे बिना, सारा जहां सूना है।
ये दिल कहे तुझे बस चाहूं मैं,
तन्हाई से, दूर तू जाओ ना।
जी आर कवियूर
07-01-2025
No comments:
Post a Comment