Wednesday, June 4, 2025

एकांत विचार – 62

एकांत विचार – 62


ज़िन्दगी एक सफर है बदलते राहों का,

कभी ऊँचाई, कभी गहराईयों का.

काले बादल छिपा सकते हैं सुबह,

जल्द ही चमक उठेगी नई रौशनी.


हार दस्तक देती है चुपचाप दरवाज़े पर,

अंदर का हौसला बना देता है परवाज़.

हर आँसू एक सिख देती है,

हर मुश्किल नई दिशा दिखाती है.


रास्ता कठिन लगे तो भी आशा थाम लो,

अंधेरे में भी साहस बनता है रोशनी.

आज गिरे हो, कल उड़ान भरोगे,

यक़ीन रखो, मंज़िल करीब ही होगी.


जी आर कवियुर 

०४ ०६ २०२५

No comments:

Post a Comment