सलाहें आती हैं अलग-अलग ढंग,
कुछ दिखाएँ रौशनी हर एक रंग।
कुछ बस होती हैं दिखावे की बात,
कुछ देती हैं दिल को राहत की बात।
कोई सिखाए, बढ़ाए सोच,
कोई बदले बाहर की खोज।
चाहे कारण हों थोड़े धुंधले,
सच की आहट मिलती उन शब्दों से।
कोमल हो या थोड़ी सख्त,
ज्ञान बने तो बात है पक्की।
हर आवाज़ कुछ सिखा सकती है,
रास्ता चुनना अपनी ही शक्ति।
जी आर कवियुर
०३ ०६ २०२५
No comments:
Post a Comment