Saturday, July 19, 2025

अकेले विचार – 88

अकेले विचार – 88

बहाना बनाना आसान होता है,
पर ज़रूरत में चुप्पी चुभती है।
मुस्कान भी तब फीकी पड़ती है,
जब कोई जवाब नहीं मिलता है।

वक़्त ठहरता है जब दिल उदास हो,
तन्हा रातें उम्र बढ़ा देती हैं।
उम्मीदें ढलती सूरज सी बुझती हैं,
जब हर रास्ता बंद लगता है।

एक शब्द प्यार का राह दिखा सकता है,
पर इंतज़ार दिन को लंबा बना देता है।
हमें खालीपन नहीं, अपनापन चाहिए,
बस कोई हो, जो दिल से हमारे साथ हो।

जी आर कवियुर 
20 07 2025

No comments:

Post a Comment