Wednesday, October 9, 2024

वक्त से लड़ता चला

वक्त से लड़ता चला

वक्त की दौड़ पर चला गया
उम्र की तकाद भूलता चला

ख्वाब मेरे बिखरते रहे सफर में
साया भी दूर छूटता चला

धुंधली सी यादें दिल में बसीं
चेहरे पे कोई नकाब सा चढ़ा

राहों पे मंज़िलें थी कहां
पांव मेरा फिर बढ़ता चला

हर एक लम्हा जैसे ठहर सा गया
फिर भी मैं खुद को रोक ना सका

हसरतें दिल में पलती रहीं
फिर भी वक्त से लड़ता चला

जी आर कवियूर
10 10 2024

No comments:

Post a Comment