चेहरे की रंग निकर आई
जैसे लागे मन की आइना देखें
दर्द को सहलाते सहलाते
मेरे दिल तेरे लिए खामोश हो गया
तेरी मुस्कान में खोया था
अपनी राहों से भटक सा गया
तेरे ख़यालों में डूबते डूबते
हर लम्हा बस तेरा हो गया
तेरी आँखों में कोई राज़ छिपा है
जिसे मैं जानकर भी अनजान हो गया
तेरे बिना ज़िन्दगी अधूरी लगे
तू ही मेरा हर एहसास हो गया
अब इस मोहब्बत की इंतहा है
दिल का हर हिस्सा तुझसे जुड़ गया
साथ तेरा है तो ज़िन्दगी मुकम्मल
तेरे बिना सब कुछ बेमायने हो गया।
जी आर कवियूर
06 10 2024
No comments:
Post a Comment